
अमीर घराने में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने 4 LCD और 2 साईलडर और 4 मोबाइल और 1 कैमरा किया बरामद
करोना वायरस के चलते जहां लोग घरों में बंद है वही लोगो के काम भी बिल्कुल बन्द है और चोरो की और अभी भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है ताजा मामला है अमृतसर के रंजीत एवन्यू का है रंजीत एवन्यू की पुलिस की और यह जो 2 युवक गिरफ्तार किए गए और इन दोनों से 4 LCD और 2 साईलडर और 4 मोबाइल और 1 कैमरा भी बरामद किया पत्रकारों को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रोबिन हंस ने बताया की यह दोनों युवक नशे के आदि है और नशे की पूर्ती के लिए चोरिया करते थे और इन दोनों युवको पर पहिले भी मामले दर्ज है और अब यह लोग उन घरों को अपना निशाना बनाते थे जो लोग घर पर नही रहते थे और उन लोगो के घरों में जाकर उनका घर का समान बेच देते थे और अब इन दोनों पर मामला दर्ज कर आगे की कारवाही की जाएगी
करोनावायरस के चलते जहां लोग घरों में बंद है वही लोगो के काम भी बिल्कुल बन्द है और चोरो की और अभी भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है ताजा मामला है अमृतसर के रंजीत एवन्यू काहै रंजीत एवन्यू की पुलि सकी और यह जो 2 युवक गिरफ्तार किए गए और इन दोनों से 4 LCD और 2 साईलडर और 4 मोबाइलऔर 1 कैमरा भीबरामद किया पत्रकारों को जान कारी देते हुए थाना प्रभारीरोबिनहंसने बताया की यह दोनों युवक नशे के आदि है और नशे की पूर्ती के लिए चोरिया करते थे और इन दोनों युवको पर पहिले भी मामले दर्ज है और अब यह लोग उन घरों को अपना निशाना बनाते थे जो लोग घर पर नही रहते थे और उन लोगो के घरों में जाकर उनका घर का समान बेच देते थे और अब इन दोनों पर मामला दर्ज कर आगे की कारवाही की जाएगी