अमृतसर धरने पर बैठे किसानों ने मनाया आज काला दिन, मोदी सरकार का पुतला जला कर किया पर्देशन…


अमृतसर किसानों दुवारा आज मोदी सरकार के खिलाफ पर्दर्शन कर मोदी सरकार का पुतला जलाया गया इस मौके किसानों का कहना है कि मोदी सरकार की नीतियां किसान के विरुद्ध है इसीलिए आज वह काले दिवस के रूप में।मना रहे है

सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि मोदी सरकार ने जो तीन ओडिनेन्स लागू किये है वह किसानों के विरुद्ध है 74 सालों में।पहली बार खेती को उजड़ने का फैंसले अगर लिए गए है तो वह मोदी सरकार दुवारा लिए गए है उन्हीने कहा कि खेती को प्राइवेट घराने के हाथ मे देना बहुत निंदनीय है इसलिए पर्दर्शन किया गया है और 25 सितंबर के पंजाब बन्द और भारत बन्द का आंदोलन को सभी साहयोग दे और रेल रोको आंदोलन के जरिये अपनी मांगे पूरी करे उन्होंने कहा कि हरसिमरत बादल ने समय निकल जाने के बाद इस्तीफा दिया जिसका अब कोई फायदा नही उन्हीने कहा कि कांग्रेस को चाहिए कि वह भी साहयोग करे