लुधियाना : पुलिस ने वाहन चोरी व मोबाइल झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक चोर गिरोह को किया काबू..

लुधियाना के थाना डिवीजन न. 3 की पुलिस ने वाहन चोरी व मोबाइल झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए, इसके तीन सदस्यों सहित इनसे चोरी सामान खरीदने वाले चौथे आरोपी को भी काबू किया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए एडीसीपी दीपक पारेख ने बताया कि आरोपियों को पुलिस ने काबू करके इनसे 13 दोपहिया वाहन व 35 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
