अकेली विधवा महिला को घर में ही बंधक बनाकर, दो अज्ञात नकाबपोश लुटेरों की तरफ से तेजधार हथियारों के बल पर दिया लूट की वारदात को अंजाम दिया..
1 min read

सुल्तानपुर लोधी मैं अब लुटेरे रोजाना ही बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सुल्तानपुर लोधी के भीड़भाड़ वाले इलाके मोहल्ला काजी बाग का है।यहां पर उस वक्त दहशत का माहौल पैदा हो गया। जब वीरवार को दिनदहाड़े मोहल्ले काजी बाग में रहने वाली एक अकेली विधवा महिला को घर में ही बंधक बनाकर दो अज्ञात नकाबपोश लुटेरों की तरफ से तेजधार हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। और नकाबपोश लुटेरों के भागते हुए की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है।
घटना सबंधी जानकारी देते हुए जसवीर कौर पत्नी स्वर्गीय गुरचरण सिंह ने बताया कि वह मोहल्ला काजी बाग में अकेली रहती है। वह मेहनत मजदूरी करती है ।

उसके पति व उसके लड़कों की मौत हो गई थी। आज जब सुबह 8:30 बजे के करीब वह गुरुद्वारा साहिब से मत्था टेक कर घर लौटी तो वह घर आकर बैठ गई। वही दो अज्ञात नकाबपोश लुटेरे हमारे घर में दाखिल होते हैं। और पहले हमारे साथ बातचीत करते हैं। और बाद में मुझे तेजधार हथियारों बल पर कमरे में खींच कर ले जाते हैं। यहां पर दूसरे लुटेरे ने मेरे कपड़े से हाथ और मुंह बांध दिए। और मुझे धमकी देने लगे कि जो तुम्हारे पास है वह हमें दे नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने मुझे बंधक बनाकर मेरे पास से दो सोने की बालियां, एक सोने की अंगूठी, वह झांझर के जोड़े छीन कर बाहर से लॉक लगाकर अज्ञात नकाबपोश लुटेरे फरार हो गए।

वही उधर घटना की सूचना प्राप्त होते ही थाना सुल्तानपुर लोधी के एसएसओ सर्बजीत सिंह व सिटी इंचार्ज दलविंदर सिंह भारी पुलिस फोर्स लेकर पहुंच गए। और पुलिस की ओर से आते ही क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने जा रहे थे। थाना प्रभारी सर्बजीत सिंह ने बताया कि लुटेरों के भागते की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई है। उन्होंने बताया कि जसवीर कौर पत्नी गुरचरण सिंह की शिकायत पर पुलिस की ओर से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि लुटेरों की पहचान हो चुकी है जल्द ही पुलिस लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।