अब पुलिस करने लगी बड़े-बड़े कारनामे, पहले बहाने लगाकर उठाया नोजवान फिर भेजा जेल..
1 min read

और गांव की पंचयात पूर्व उप मुख्यमंत्री ओर संसद सूखबीर सिंह बादल को गांव बादल में उनके ग्रह में मिले ओर सूखबीर सिंह बादल ने परिवार को
भरोसा दिया के परिवार को इन्साफ दिलाने की हर संभव कोशिश की जायेगी ।उन्होंने ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपील कि के नोजवानो पर झूठे केस डालने बंद करो।

हल्का लंबी से पिछले दिनी पुलिस की तरफ से एक गुरसिख नोजवान को यह कह कर उठा लिया के उनके अतिवादियों से संबन्ध है इस को लेकर आज पीड़ित परिवार गांव की पंचयात को लेकर सूखबीर सिंह बादल को गांव बादल में मिले । पीडत परिवार ने बताया के उनके बेटे परगट सिंह पर तीन साल पहले एक केस दर्ज
किया था के उनके गलत जथेबंदियो से सबन्द है अब उनकी शादी हो चुकी है एक छोटे बच्चे का पिता है और गुरुद्वारा सहिब मै पाठ करके अपना परिवार
पाल रहा था के कुश दिन पहले पुलिस की तरफ से बहाने से घर से उठा लिया और मोहाली ले जाकर एन ,आई के हवाले कर दिया और आतंवाद से सबन्द होने के
मामले में जेल भेज दिया । उन्होंने ने बताया के इस मामले में आज हम सूखबीर सिंह बादल को मिले है जिन्होने ने पुलिस अफसरों से भी बात की ओर भरोसा दिया के परिवार को इन्साफ दिलाने के लिये हर सबव कोसिस करेगे।

दूसरी तरफ सूखबीर सिंह बादल ने पीडत परिवार को भरोसा दिलाया के उनको इन्साफ दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी उनको ने पंजाब के मुख्यमंत्री
कैप्टन अमरिंदर सिंह को बेनती की नोजवानो को झूठे केसों में ना फसाया जाये और कॉग्रेस की सिख विरोधी सोच को छोड़ के नोजवानो को अपनी गोद मे लयो
उन्होंने को दुश्मन ना बनायो।