अमृतसर में बी आर टी सी बसों पर लगी ब्रेक,बीआरटीसी बस मुलाजीमो ने लगाया धरना..
1 min read

अमृतसर में चलती लोकल बस बी आर टी सी की रफतार पर आज ब्रेक लग गई है। बी आर टी सी के मुलाजिमों ने पिछले काफी लम्बे समय से वेतन ना मिलने के कारण आज हड़ताल कर दी औऱ तब तक हड़ताल पर रहने ही चिंतावनी दी जब तक उनका पिछला वेतन नहीं मिल जाता।

पहले सुखबीर बादल और बाद में नवजोत सिंह सिधु द्वारा शुरू किया गया जे प्रोजेक्ट अब बन्द होने की कगार पर है। हड़लताल पर गए मुलाजीमो को का कहना है कि जब बस सेवा शुरू हुई थी तब उन्हें बड़े बड़े वादे किए गए मगर बाद में एक भी वादा पूरा नहीं हुआ।

शमशेर सिंह का कहना है कि उहने केवल मार्च माह का वेतन ढंग से दिया गया और उसके बाद में हर बार लॉक डाउन का बहाना बनाकर टाल मटोल किया जाता मगर अभी तो पिछले काफी माह से उन्हें वेतन नहीं मिला जिस कारण उनका गुजर बसर मुश्किल हुआ पड़ा है। उनका का कहना है कि वह हर माह मिलने वाले वेतन से ही अपने परिवार का गुजर बसर करते है लेकिन वेतन न ना मिलने से उनके सामने खाने पीने का संकट खड़ा हो गया है।अगर हमें जल्दी वेतन नहीं मिला ,और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती धरना प्रदर्शन जारी रहेगा