अमृतसर : 22-23 साल के लड़के ने 9 साल की लड़की के साथ किया बलात्कार..
1 min read

अमृतसर इलाके के ही रहने वाले 22-23 वर्ष के एक युवक की तरफ से दुष्कर्म किया गया है,जानकारी देते हुए बच्ची की माँ ने बताया के उसकी बच्ची के पेट मे दर्द था तो उन्होंने दवाई दी और पूछा तो बच्ची ने डर के कारण कुछ नही बताया फिर बच्ची के साथ खेलने वाली गुड़िया ने बताया की वह साजन नामक युवक के घर छोटी बच्ची के साथ खेलने गयी तो साजन ने उनकी बच्ची के साथ गलत काम किया है।वही लड़की की माँ ने बताया के जब हमने बच्ची से पूछा तो उसने रोते हुए सब बताया के साजन ने उसके साथ गलत काम किया है।वही उन्होंने प्रशाशन से मांग की की उनकी साथ इंसाफ किया जाए और दोषी को जेल की सलाखों के पीछे भेज कर सख्त सजा जाए।

वही पीड़ित बच्ची ने बताया के वह खेलने गयी तो साजन ने कहा के उसकी कमर में दर्द है तो वह कमर दबाने लगी तो साजन ने उसके साथ गलत काम किया और क्या कहा आप खुद ही सुन ले
वही सबध में थाना प्रभारी सजीव कुमार के मुताबिक उन्हें अभी पीड़िता के परिवार ने शिकायत दर्ज करवाई है,मामले की जांच की जा रही है बच्ची का मेडिकल करवाया जाएगा,शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी जो भी दोषी होगा उस ऊपर सख्त करवायी की जाएगी।