अशलील वीडियो के नाम और किरयेदार औरत को मकान मालिक और मालकिन करते रहे बलैकमेल…
1 min read
.मकान बदला तो की मारपीट, पुलिस की तरफ से मामला दरज…

श्री मुक्तसर साहब पुलिस द्वारा मामला दर्ज किये एक मामले मुताबिक एक औरत
ने दोष लगाऐ हैं कि कथित तौर पर वह जिस घर में पहला किराये पर रह रही थी,
वहाँ के मकान मालिक और मालकिन ने उसको अश्लील वीडियो बनाई होने का कह कर
पहला तो ब्लैकमेल करके पैसे बटोरे और फिर जब उसने घर बदल लिया तो सभी
परिवार ने उस के साथ मारपीट की इथोो तक कर जो मुहल्ले वाले उसको छुड़ाने
आए उन को भी गली में कुुट्या इस मारपीट की वीडियो भी वायरल हुई है। पुलिस
ने इस सम्बन्धित पीड़ित औरत के बयानों और एक परिवार के 4सदस्यों और
5-7अनजाने ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दिए बयानों में पीड़ित औरत ने बताया कि वह श्री मुक्तसर साहब के
मोहन लाल स्ट्रीट में अपने पति और बच्चों के साथ संजीव जैसवाल नाम के
व्यक्ति के मकान में किराये पर रहती थी। इस दौरान संजीव जैसवाल और उसकी
पत्नी कपिल जैसवाल ने उसको कहा कि उन्होंने उसका कथित अश्लील वीडियो बना
लिया है और यह कह कर वह उसको ब्लैकमेल करन लगे और काफ़ी पैसे भी बटोरते
रहे। फिर वह उनके किरायो के मकान में से उठ गई में ही नज़दीक किसी ओर के
मकान में किराये पर रहने लगी, परन्तु उक्त व्यक्ति और उसकी पत्नी फिर उसे
जब उसने कोलाहल पाया तो गली में ही रहते लोग उसको इन से छुड़ाने की कोसिश
की तो इन व्यक्तियों ने उसकी भी मारपीट शुरू कर दी।
थाना सीटी यह एच ओ मोहन लाल ने बताया कि ब्यानकरता को ब्लैकमेल करके पैसो
की माँग करन के दोश लगाने साथ बताया कि उक्त पति -पत्नी ख़ुद और 3-4अनजाने
व्यक्तियों के साथ उसके घर आए और उसकी मारपीट करनी शुरू कर दी और उसके
कपड़े तक फाड़ दिए। इस सम्बन्धित मामला दर्ज़ करके आगे वाली कार्यवाही की जा
रही है।