कार सवारों ने एक्टिवा पर जा रहे दो लोगों पर चलाई गोलियां,घटना सीसीटीवी में कैद….
1 min read
लुधियाना के थाना टिब्बा अधीन आते क्षेत्र जागीरपुर नजदीक मेहरबान चुंगी के पास कार सवारों ने एक्टिवा पर जा रहे दो लोगों पर चलाई गोलियां, बाल बाल बचे

एक्टिवा सवार, वही गोलियों के छर्रे नजदीक घर में बैठी महिला के टांग में लगने से महिला हुई घायल, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुटी, सूत्रों के मुताबिक पुरानी रंजिश का मामला है

और पहले भी कई वार दोनों ग्रुप आमने सामने हो चुके है, पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगी।
