कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार इस बेअदबी मामले से बादल परिवार को बचाना चाहती है-भगवंत मान,,
1 min read

पंजाब में हुई धार्मिक ग्रंथ बेअदबी मामले पर जहां अब डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम का नाम आ जुड़ा है इसी पर भगवंत मान का बड़ा बयान आया है भगवंत मान ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार इस बेअदबी मामले से बादल परिवार को बचाना चाहती है जबकि पंजाब का बच्चा-बच्चा जानता है कि इसमें बादल परिवार दोषी है लेकिन एक ही मामले पर तीन-तीन जांच कमेटी चल रही है एक तरफ सीबीआई कोर्ट में यह कह रही है कि जो दूसरी जांच पंजाब में चल रही है वह की जांच को प्रभावित कर रही है एक तरफ रणवीर खटड़ा कमेटी जांच कर रही है दूसरी तरफ कुंवर विजय प्रताप लेकिन एक बड़ा सवाल कि रणवीर खटड़ा वाली जांच कमेटी बोल रही है कि उन्होंने जांच मुकम्मल कर ली है लेकिन जहां पर एक सवाल खड़ा होता है कि रणवीर खटड़ा का बेटा अकाली दल के चुनाव लड़ता है तो ऐसे में कैसे बादलों के खिलाफ करवाई कर सकती है जो उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है इससे साफ होता है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस केस से बादलो को बचाना चाहते हैं।