जिला पठानकोट में एक बार फिर हुआ बिस्फोट, सुंदर नगर को बनाया गया माइक्रो कंटेन्मेंट जोन..
1 min read

क्रोना महामारी के चलते पंजाब सरकार द्वारा कई सारी पाबंदियां लगाई गई है ताकि क्रोना संक्रमण को बढ़ने से रोक जा सके लेकिन सरकार के प्रयासों के बावजूद क्रोना संक्रमित मरीजो की गिनती में व दिन इजाफा होता दिख रहा है और ऐसा ही कुछ आज पठानकोट में भी देखने को मिला जहां एक बार फिर क्रोना विस्फोट हुआ दिख रहा है आज कुल 13 मरीज क्रोना संक्रमित मरीज दमन आये है जिन में से 8 एक ही ओरिवार से संबधित है जिस वजह से सेहत विभाग की तरफ से सुंदर नगर इलाके को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बना दिया गया है और इलाके के लोगो की सैंपलिंग की तैयारी की जा रही है।
