तरनतारन : युवक ने अपने ताया को गोली मारकर किया कत्ल और खुद को भी मारी गोली..
1 min read

तरनतारन के गांव लालू घुम्मन में भतीजे की तरफ से अपने ताए को गोली मारकर कत्ल करने के बाद खुद को भी गोली मारने का मामला सामने आया है इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई उक्त आरोपी का इलाज तरनतारन के एक प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा है घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच आरंभ कर दी है और इस घटना को अंजाम देने वाले भतीजा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है

मृतक के परिजनों का कहना है कि इंटर या भतीजा के बीच में कोई परिवारिक विवाद नहीं था लेकिन फिर भी उसने अपने ताया को गोली क्यों मारी यह जांच का विषय है

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दया को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी गोली लगा ली थी उसका इलाज चल रहा है युवक से पूछताछ के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा