दामनी के बाद क्या संध्या को मिलेगा इन्साफ, देखो हमारी रिपोर्ट..
1 min read

कोरोना का संक्रमण काल मे एक पत्नी लगातार अपने पति की तलाश में लगातार अपनी पति के घर के बाहर धरने पर बैठी है पत्नी का आरोप है कि उसके पति को उसके परिवार वाले उसको मिलने नही दे रहे है मामला उत्तरी दिल्ली के शाश्त्री नगर का है

कोरोना संक्रमण काल मे एक पत्नी अपने पति की तलाश में लगातार 4 दिनों से उत्तरी दिल्ली के शाश्त्री नगर स्थित अपने पति के घर के सामने धरने पर बैठी है ताकि वो अपने पति से मिल सके पति शाश्त्री नगर के अ ब्लॉक में रहता है संध्या का कहना है कि 18 दिसम्बर 2019 को पवन ने उससे आर्य समाज मन्दिर में उससे शादी की थी और वो उसके बाद घर आता जाता रहता था पवन ने संध्या से ये कहा कि जब उसके भाई की शादी हो जाएगी तब वो उसे अपने घर ले कर जाएगा संध्या का आरोप है कि 14 मई को पवन उसे अपने घर ले कर गया लेकिन रात में उसकी सास ने उसे घर से बहार निकाल दिया जिसके बाद पवन और संध्या अपने घर चले गए लेकिन सुबह पवन अपने घर चला गया जिसके बाद से अब तक पवन का कुछ पता नही है में लगातार 4 दिनों से पवन के घर धरने पर बैठी हु लेकिन ये लोग मिलने नही दे रहे इन लोगो ने पवन को गायब कर दिया है पुलिस भी कोई कार्यवाही नही कर रही है एक थाने से दूसरे थाने चक्कर लगवा रही है.