पटियाला : एक्टिवा सवार एक युवक को कुछ युवकों ने पीटा और एक्टिवा को भी तोडा..
1 min read
पटियाला शहर के एस एस टी नगर के पास एक व्यक्ति जो स्कूटी पर सवार था को नाम मालूम लोगों की तरफ से मारपीट करने का मामला सामने आया है ! और उसमें एक वीडियो सामने आई है जिस वीडियो में उस लड़के की स्कूटी को कुछ लोगों की तरफ से तोड़ा जा रहा है पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला देखते हुए जख्मी नौजवान को और सरकारी राजेंद्रा अस्पताल में इलाज के लिए भेजा और दूसरे लोगों को तलाशने में जुटी

यही थाना नंबर 4 डिवीजन के एस एच ओ से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह लड़ाई किस कारणों को ही इसका अभी पता नहीं चला है और जैसे ही उस लड़के के बयान लिए जाएंगे उन बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और वीडियो में भी सिर्फ स्कूटी पर डंडे मारने की घटना ही सामने आई है हमले का कोई वीडियो भी सामने नहीं आया
Byte . थाना इंचार्ज चार नंबर डिवीजन