पटियाला : सरकारी कौशिल्या हॉस्पिटल में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही हैं सरेआम धज्जियां..
1 min read

पटियाला के सरकारी कौशिल्या हॉस्पिटल में इलाज करने आये लोगो के लिए हॉस्पिटल प्रबन्ध्को के द्वारा किसी प्रकार का सोशल डिस्टेंसिंग या फिर सेनेटीजिंग आदि की विवस्था नहीं की गई है

हमारी टीम ने यहाँ पर जा कर देखा तो यहाँ पर एक आदमी के ऊपर दूसरा आदमी गिरता हुआ दिखाई दिया
लोगो से बात करने पर उन्हों ने साफ़ कहा यहाँ पर किसी एक को भी कोरोना होता है तो फिर दूसरे कैसे बच पाएगे

एक तरफ तो सरकार लोगो से दिशा निर्देशों की पालना करने की लगातार अपील कर रही है वही दूसरी तरफ सरकार के अपने कार्यालय ही सर्कार के आदेशों को ठेंगा दिखते दिखाई देते है।

सिविल सरज़न पटियाला जो रोज लोगो से सर्कार के आदर्शो और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो की पालना करने की अपील करते है क्या कौशिल्या हॉस्पिटल जो की उन के विभाग के अंतर्गत ही आता है की तरफ देखेगे क्या।