पठानकोट : कालेज में पढ़ाने वाले एक प्रोफेसर ने गले मे फंदा लगा कर की आतमहत्या…
1 min read

पठानकोट के एक निजी कालेज में पढ़ाने वाले एक प्रोफेसर ने गले मे फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान सुरिंदर कालिया पुत्र जोगिंदर पाल के रूप में हुई है। मृतक प्रोफेसर आपने पीछे पत्नी और 2 बच्चे छोड़ गया l
वही पुलिस को वहाँ से एक सुसाईड नोट भी मिला है। जिस पर यह लिखा है कि वह अपनी मर्जी से यह काम कर रहा है। मुझे मेरे पिता जी बुला रहे है। मुझे उनके पास जाना ही पड़ेगा। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक प्रोफेसर कुछ समय से दिमागी तोर पर परेशान चल रहा था, जिस के चलते उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही डॉक्टर मुकुल ने भी इस बात की पूछटी की है कि मृतयु फंदा लगाने से ही हुई है।