पुलिस ने 1 किल्लो हेरोइन, एक वार्ना गाडी और 36 हजार की नकदी समेत व्वक्ति किया काबू..
1 min read

कपूरथला पुलिस को नशा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल हुई है थाना सुल्तानपुर लोधी मे पांच करोड़ की 1.किलो ग्राम हेरोइन सहित एक बड़ा नशा तस्कर को पकड़ा है।और उन के पास एक वरना गाड़ी उन के पास और 46000 की नकदी भी बरामद की गई है नशा तस्कर गुरभेज उर्फ भेजा पर पहला भी कई मामले दर्ज है और तीन केसो मे pO है गौरतव बात है के नशा तस्कर का पूरा परिवार नशे तस्करी से मामले दर्ज है नशा तस्कर सुल्तानपुर लोधी के पास गांव सेचा का रहने वाला था नशा तस्कर के मामले मे गांव सेचा एक नशा तस्करो का गाड़ मना जाता गांव है सुल्तानपुर लोधी के नशा के लिए बदनाम गावों सेचा के संबंधी तस्करो को नज़दीकी लगाए नाके पर हीरोइन सप्लाई करने जाते समय यह सफलता हासिल हुई है ।

जहां यह बताना अनिवार्य है कि यह गांव और इसके नजदीकी और 2 गांव नशा तस्करी के लिए पूरी तरह बदनाम है नशा तस्करी के लिए मशहूर गांव के नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए सुल्तानपुर लोधी की पुलिस दिन-रात नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम चला रखी है ।