बरनाला : प्राइवेट लोन कंपनियों द्वारा सख्त तरीके से लोन रिकवरी को लेकर महिलाओं ने रोष प्रदर्शन किया..
1 min read
प्राइवेट लोन कंपनियों द्वारा सख्त तरीके से लोन रिकवरी को लेकर बरनाला के गांव खुड्डी कलां में 100 के करीब महिलाओं ने रोष प्रदर्शन 5 दिन के लिए भूख हड़ताल पर बैठी,

इन महिलाओं ने धमकी दी कि अगर सरकार ने उनका करज मुआफ नहीं किया तो वो संघर्ष को और तीखा करेंगी, महिलाओं के साथ बढ़ी संख्या में पुरुष भी मौजूद थे।

महिलाओं का कहना है कि लॉकडाउन और कर्फ्यू की वजह से उनके घर के हालात बहुत नाजुक हैं लेकिन यह लोन कंपनियां घर से उनका सामान उठाने की धमकी देकर उन्हें तंग परेशान कर रहे,
यह पीड़ित महिलाएं लोन माफी की मांग कर रही है
जब प्राइवेट लोन कंपनी के एजेंट रिकवरी के लिए आए तो महिलाओं ने उन्हें घेर कर उनके खिलाफ नारेबाजी की
इन लोन कंपनियों का व्यवहार भी मीडिया के सामने काफी रुखा नजर आया,
डिप्टी कमिश्नर बरनाला ने कहा कि इन महिलाओं का मांग पत्र हमारे पास आया है पंजाब सरकार को भेज दिया गया है पर इन कंपनियों की तरफ से अगर कोई जबरदस्ती धक्के शाही की जा रही है तो वह नहीं होनी चाहिए