बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के प्रति बिजली निगम एक्शन मोड में
1 min read
बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के प्रति बिजली निगम एक्शन मोड में काम कर रहा है। मंगलवार को जिलेभर में 800 से अधिक जगह पर छापेमार कार्रवाई की गई है। इस दौरान 170 जगह पर बिजली चोरी होते हुई मिली। बिजली चोरी करने वाले लोगों पर 41 लाख रुपए जुमांना ठोका गया है। बिजली निगम लगातार संदिग्ध कनेक्शनों पर नजर रख रहा है।

जब तैयारी पूरी हो जाती है तो एकदम पूरे जिले में छापेमारी की जाती है। बता दें कि वर्ष 2022 में बिजली निगम का यह सातवीं बार बड़ा चोरी पकड़ो अभियान है। इससे पहले 14 और 30 मार्च, चार अप्रैल, 13 और 29 जून, 15 जुलाई और अब 29 नवंबर को बिजली चोरी अभियान चलाया है।
