भाजपा विधायक अरुण नारंग को मलोट में नंगा कर मारपीट करने के मामले में फरीदकोट जेल में नजरबंद किसानों की जमानत होने के बाद आज देर शाम श्री मुक्तसर साहिब में 5 किसानों का भव्य स्वागत हुआ
1 min read

लेकर उनके मन में कोई पछतावा नहीं है
इस मामले पर पर किसानों के वकील इकबाल सिंह बुट्टर ने कहा कि पुलिस ने
मामले में बड़ी अपराधिक धाराओं को जोड़ा था जिससे माननीय अदालत असहमति थी
व इसी कारण किसानों को इस मामले में कम समय में जमानत मिल गई है।
किसानों का स्वागत करने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (सिद्धूपुर) के पंजाब
प्रभारी जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि किसान आंदोलन की मजबूती के लिए
समाज के सभी वर्गों को किसान आंदोलन में शामिल होना चाहिऐ व इसी के साथ
डल्लेवाल ने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद किसानों को कानून के हवाले
करना उनकी प्राथमिकता इसलिए रही क्योंकि वह समाज में कोई तनाव पैदा नहीं
करना चाहते थे। उनका मकसद तो सिर्फ खेती कानूनों का विरोध करना ही है।