मंडी गोबिंदगढ़ की एक फर्नेश इकाई की भट्टी में हुआ हादसा..
1 min read
मंडी गोबिंदगढ़ की एक फर्नेश इकाई की भट्टी में हुआ हादसा, हादसे में करीब 10 मजदूर ज़ख्मी जिनमे 6 गंभीर जख्मी जिन्हें चंडीगढ़ 32 हॉस्पिटल में रैफर किया गया है जबकि 4 मजदूरों का स्थानीय सिवल हॉस्पिटल में इलाज़ चल रहा है, वही हादसे में घायल मजदूरों का कहना था कि मालिको की तरफ़ से उनका सही ढंग से इलाज़ करवाया जा रहा है।

जिला फतेहगढ़ साहिब में पड़ती एशिया की बड़ी लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ की एक फर्नेश इकाई में उस समय एक हादसे हो गया जब फर्नेश भट्टी में लोहा पिघलाने का काम चल रहा था कि अचानक भट्टी में से पिघला हुआ लोहा उबल गया और भट्टी पर काम कर रहे मजदूरों पर जा गिरा जिस कारण भट्टी पर काम कर रहे करीब 10 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें फर्नेश मालिकों की तरफ से उन्हें स्थानिए सिवल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया,जहां से 6 गंभीर झुलसे मजदूरों को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित हॉस्पिटल में रैफर कर दिया गया,जबकि 4 मजदूरों का इलाज़ स्थानिए हॉस्पिटल में किया जा रहा है,सिवल हॉस्पिटल में इलाज़ करवा रहे घायल मजदूर ने बताया कि हादसे के समय भट्ठी के पास 15 लोग काम कर रहे थे कि अचानक यह हादसा हो गया, वही मजदूर ने चल रहे इलाज पर भी संतुष्टि जताई।
वही सिविल हस्पताल के ड़ॉ दिनेश ने बताया कि हमारे पास हादसे में घायल 10 मरीज़ आए थे जिन में से 4 का यहां इलाज चल रहा है और 6 को इलाज के लिए चंडीगढ रैफर कर दिया गया है।
वही फर्नेश मालिक हरमेश जैन ने बताया कि हादसा जरूर हुआ है इस पर किसी का बस नही होता मगर हम मजदूरों के इलाज़ में कोई कसर नही छोड़ेंगे।