मोगा में कॅरोना के 15 नए मामले आये सामने ..
1 min read

मोगा जिले में भी कॅरोना के मामले लगतार बढ़ रहे है जो कि एक चिंता का विषय है वही आज मोगा में 15 नए मामले सामने आए है वही अब मोगा में कॅरोना के पास्टिव केस की गिनती 140 हो गई है और 43 केस एक्टिव है जिनको अलग अलग स्थानों पर कोरिटीन किया गया है वही मोगा के असिस्टेंट सिविल सर्जन डाक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि मोगा में अभी तक 16165 मारिजो के सेम्पल लिए गए है और 15431 सेम्पल नेगटिव पाए गए है वही उन्होंने कहा कि जिले में अब तक कुल 140 मामले पास्टिव आये है और इनमें 43 केस एक्टिव है डाक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि जो आज 15 नए मामले आये है उनमें 3 मामले कुवैत से लौटे यात्री है और 5 मामले एक पहले आये कॅरोना पास्टिव केस के सम्पर्क में आये परिवार के है वही उन्होंने बताया कि इनमें 2 पलिस कर्मचारी भी है और एक थाना सिटी एक में पकड़ा गया अपराधी है वही उन्होंने बताया कि 2 मामले मोगा सरकारी हॉस्पिटल में ओ पी दी में अपना चेकआप करवाने आये मरीज के है इस समय मोगा जिले में 140 कॅरोना के पैस्टिव केस है जिनमे 43 केस एक्टिव है |
