लुधियाना : आतम नगर क्षेत्र से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस का पुतला फूंक प्रदर्शन पर की गई नारेबाजी..
1 min read

बीज घोटाला मामले में लोक इंसाफ पार्टी के हल्का भूदड़ी से इंचार्ज बलविंदर सिंह का नाम शामिल होने के चलते यूथ अकाली दल की ओर से समर्थकों सहित लुधियाना के आतम नगर क्षेत्र से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस का पुतला फूंक प्रदर्शन पर नारेबाजी की गई

इस दौरान यूथ प्रधान गुरदीप सिंह गोशा समर्थकों विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंक प्रदर्शन किया इस दौरान उन्होंने विधायक बैंक पर कई तरह के गंभीर इल्जाम भी लगाए और कहा कि लोक इंसाफ पार्टी कांग्रेस की बी टीम है उन्होंने कहा कि उनके हलका इंचार्ज का नाम बीज घोटाले में शामिल हुआ है लेकिन विधायक सिमरजीत सिंह बैंस अब तक क्यों चुप बैठे हैं उन्होंने कहा कि इस घोटाला मामले में बड़ी मछलियों को भी पकड़ना चाहिए