वार्ड नंबर 48 के पार्षद परमिंदर लापरां निगम के उप कार्यालय को ताला लगाने के बाद अपने कपड़े उतारकर लोगों के साथ बैठे धरने पर..
1 min read
लुधियाना में कांग्रेस की सत्ता वाली नगर निगम के खिलाफ खुद कांग्रेस के पार्षद ही धरने पर बैठ गए। जिन्होंने आरोप लगाया है कि अधिकारी उनके क्षेत्र में ठीक ढंग से पानी की सप्लाई नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते लोग परेशान हैं।

वार्ड नंबर 48 के पार्षद परमिंदर लापरां निगम के उप कार्यालय को ताला लगाने के बाद अपने कपड़े उतारकर लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी लोगों को पानी नहीं पहुंचा रहे हैं। जिसके चलते उन्हें पानी की एक-एक बूंद के लड़ना पड़ रहा है। दूसरी ओर अधिकारियों का कहना था कि हर साल गर्मी के सीजन में यह समस्या आती है। लोगों को रोजाना टैंकरों के जरिए पानी मुहैया करवाया जा रहा है। नया ट्यूबल लगाने के लिए मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।