व्हील चालक ने एक महिला को कुछ बात को लेकर उसके मुंह पर जड़ दिया थप्पड…
1 min read


अमृतसर बस स्टैंड के छोटे गेट पर एक थ्री व्हील चालक ने एक महिला को कुछ बात को लेकर उसके मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया, महिला ने तुरंत वह खड़े पुलिस अधिकारियों को शिकायत की, पुलिस अधिकरियो ने थ्री व्हील चालक और महिला को बस स्टैंड पुलिस चौकी ले जा कर कानूनी करवाई शुरू कर दी

इस मौके महिला का कहना है, की माने थ्री व्हील चाक को जल्दी उतारने के लिए कहा था और उसने मेरे मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया जिसकी शिकायत मैने पुलिस अधिकारियो को दे दी है, दूसरी तरफ थ्री व्हील चालक इस घटना को नकारते हुए कहा, कि मैंने किसी को कोई थप्पड़ नही मारा, पुलिस अधिकरियो के मुताबिक दोनों को पुलिस चौकी ले जाया गया है और जो भी दोषी पाया गया उस के विरुद्ध कानूनी करवाई की जाए गी