संगरूर : हरियाणा बॉर्डर पर इंटरस्टेट नाके पर ASI कृष्ण देव की अपनी गन से कई गोलियां चलने से हुई मौत..
1 min read

संगरूर के मूनक में हरियाणा इंटरस्टेट पुलिस नाके पर पंजाब पुलिस के एक एएसआई की ड्यूटी के दौरान अपनी ही कार्बन गन से कई गोलियां चलने से मौत हो गई फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर अपन ही गन से गोलियां कैसे चली एएसआई कृष्ण देव सुबह 7:00 बजे ही ड्यूटी पर आया था और 8:00 बजे एक घटना हो गई।
ड्यूटी के दौरान एएसआई कृष्ण देव कि अपनी ही कार्बन गन से कई गोलियां चलने से मौत हो गई कृष्ण देव मूनक के कड़ेल गांव के पास लगे इंटस्टेंट नाके पर अपनी ड्यूटी कर रहा था वह सुबह 7:00 बजे ड्यूटी पर आया था और 8:00 बजे की घटना हो गई या पुलिस घटना की जांच कर रही है।
वही परिवारिक मेंबरों ने कहा कि वह सुबह ड्यूटी पर आया था घर में भी कोई ऐसी बातचीत नहीं हुई थी जिसके चलते वह तनाव में हो 50 साल की उसकी उम्र थी |

मुनक के डीएसपी के अनुसार वह जांच कर रहे हैं कि आखिर यह घटना कैसे हुई है उनको दुःख है कि उनका पंजाब पुलिस का एक जवान चला गया जो की कोविड 19 के तहत अपनी ड्यूटी बड़ी ईमानदारी के साथ कर रहा था।