सारण बिहार जिले में अदभुत व वृचीत्र बच्ची का हुवा जन्म, खबर फैलते ही देखने वालों की उमड़ी भिड़..
1 min read

सारण जिले के जनता बाजार के एक नर्सिंग होम में विचित्र बच्ची का जन्म लेते ही लोगो में हल चल मच गई । कई-कई तरह की बातें होने लगीं। वहीं छपरा जिले के दन्दासपुर स्थित माँ नर्सिंग होम में अदभुत व वृचीत्र बच्ची का जन्म हुवा जो देखने में अदभुत लग रही हैं। इस अनोखी व वृचीत्र बच्ची का जन्म होते ही गाँव व आस पास के इलाकों में तेजी से फैल गई जिसके करण लोगो का हुजूम देखने के लिए उमड पड़ा । जो भी सुन रहा वे चल पडते है अदभुत बच्ची को देखने के लिए। जिससे परिजन परेशान हो रहे हैं। वहीं गाँव में जितनी मुंह उतनी बाते कही जा रही हैं। वही कोई इसे अवतार, देवता तो कोई इसे राक्षस आदि का रुप बता रहे हैं। लोगो ने बताया की आज तक हम ऐसा बच्ची को नहीं देखा। वही डॉक्टर इसे वैज्ञानिक चमत्कार बाता रहे हैं। वहीं इस अदभुत बच्ची का जन्म लेते हीं इसके आँख, व सर हैं नहीं इसके पहले इनके परिजन द्वारा जनता बाजार के एक निजी हॉस्पिटल में दिखाया जहां पैसा के करण वह माँ नर्सिंग होम में चले गए । खबर के अनुसार पंडित पुर निवासी ओम प्रकाश साह की बच्ची हैं।

