होशियारपुर : होलसेल किराना की दुकान में हुई चोरी,25000 की नकदी व 4 लाख के करीब का समान चुराकर हुए रफूचक्कर..
1 min read

देर रात होशियारपुर के गौशाला बाजार में होलसेल किराना की दुकान को चोरों द्वारा निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया ,वही चोरों की तरफ से 25000 की नकदी व 4 लाख के करीब का समान चोर चुराकर रफूचक्कर हो गए ।

गौशाला बाजार में स्थित होलसेल किराना की दुकान पिंटू दी हट्टी को चोरों द्वारा निशाना बनाते हुए काजू ,बदाम, महंगे शरबत, सिगरेट ,बीड़ी छोटी इलायची, 20 से 25000 नकदी चुरा कर अपने साथ ले गए दुकान के मालिक ने बताया कि चोर ऊपर की छत के रास्ते से गेट को तोड़कर नीचे उतरे बा चोरी की घटना को अंजाम दिया वही चोर जाते समय सीसीटीवी का डीवीआर सिस्टम भी अपने साथ ले गए जानकारी देते हुए दुकान मालिक ने बताया कि हमारी नकदी व महंगे सामान जो हमारी नजर में आया है तकरीबन 4 लाख के करीब का नुकसान दिख रहा है बाकी का समान चेक होगा तो पता लगेगा वही उन्होंने कहा कि चोरी की घटना की जानकारी थाना मॉडल टाउन पुलिस को दे दी गई है ।

थाना मॉडल टाउन प्रभारी ने बताया कि गौशाला बाजार में पिंटू दी हट्टी में चोरों ने ऊपर का दरवाजा तोड़कर चोरी को अंजाम दिया है जिस पर उनकी तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जल्द ही चोर पकड़ लिए जाएंगे ।

तकरीबन पिछले एक महीने में लाकडाउन कर्फ्यू दौरान शहर के भिन भिन इलाके में 15 के करीब दुकानदारों के चोरियां हो चुकी है सभी चोरियां चोरो ने छत के रास्ते से ही अंजाम दिया गया मग़र अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से दूर है जिसके कारण दुकानदार दहशत में है।