DSP की बनाई हैकर ने जाली Facbook ID और लोगों से करने लगा पैसों की मांग..
1 min read

फाजिल्का में विजिलेंस के डीएसपी की जाली फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को मैसेज भेजें कि दोस्त की मां अस्पताल में भर्ती है उन्हें पैसा चाहिए लेकिन जब डीएसपी ने जांच करवाई तो यह हैकर निकले
इन दिनों लॉकडाउन के चलते लोग सोशल साइट्स पर समय बिता रहे हैं और इसी का फायदा हैकर्स उठा रहे हैं। फाजिल्का विजिलेंस के डीएसपी राज कुमार सामा के साथ भी ऐसा हुआ, जब झारखंड के हैकरों ने फेसबुक पर उनकी जाली आईडी बनाकर, उनके दोस्तों से पैसों की मांग की। दोस्तों के डीएसपी से फोन कर पूछने पर हैकरों का सारा राज खुल गया और लोगों को मोटी चपत लगने से बच गई।

डीएसपी को उनके एक मित्र का फोन आया कि आपने फेसबुक पर बताया है कि एक अन्य दोस्त की माता अस्पताल में भर्ती है। उनके इलाज में मदद के लिए 10 हजार रुपए दें। अगले दिन कई और मित्रों के फोन आए कि मैसेंजर से चैट कर 2 से 5 हजार रुपए की मांग की गई थी। मित्रों का शक हुआ कि डीएसपी 5 से 10 हजार की मांग क्यों करेगा? डीएसपी उनसे ये तमाम बातें सुनकर दंग रह गए।
डीएसपी राज कुमार सामा के अनुसार, उन्होंने जांच कराई तो पता चला कि यह नंबर झारखंड के हैकरों का है, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत झारखंड के डीआईजी और फेसबुक से की। डीआईजी ने झारखंड के हैकरों का नंबर निकलवा कर जांच करवाई तो हैकरों ने अपना मोबाइल नंबर ही स्विच ऑफ कर लिया। डीएसपी सामा ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा कि कि उनका फेसबुक आईडी हैक हो गया है, जिस पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया न दें और ब्लॉक कर दें। इस पर डीएसपी ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है