Moga : करोना पॉजिटिव मरीज का संस्कार करवाने गई टीम बाल बाल बची…
1 min read
:

गांव कोकरी बुटर मैं मरीज जो कि कोरोना पॉजिटिव था उसका संस्कार कराने पहुंचे मेडिकल टीम पर परिवार की ओर से मेडिकल किट देने क लिए वहाँ पर गयी वहां पर हाजिर मेडिकल टीम को गाली गलौच की और उन्हें कैप्टन का दलाल कहा उन्होंने टीम के ड्राइवर के साथ बहुत ही बदतमीजी की और ड्राइवर से खींचातानी की

जानकारी देते हुए एस एम ओ राकेश कुमार बाली ने कहा कि हमारी मेडिकल टीम जो वहां से बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर निकले हैं इस सबंदी आज अपनी पूरी मेडिकल टीम के साथ एसडीएम धर्मकोट नरेंद्र सिंह धालीवाल को गांव वासियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

वही इस मौके पर एसडीएम नरेंद्र सिंह धालीवाल ने कहा आज मेरे पास एस एम ओ की ओर से गांव वासियों के खिलाफ शिकायत की है गांववासियों द्वारा उनकी टीम के साथ बदसलूकी की गई और उनकी टीम के साथ धक्का-मुक्की की उनके खिलाफ कार्रवाई की जांच करके जो बनती कार्रवाई है वह की जाएगी