Sangrur : शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल आज संगरूर में किसानों के साथ मिलने के लिए पहुंचे…
1 min read

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल आज संगरूर में किसानों के साथ मिलने के लिए पहुंचे थे संगरूर पहुंचने से पहले ही सिख संगत की ओर से सुखबीर बादल का विरोध कर दिया काले झंडे दिखाकर उनका कहना है कि जो गुरु ग्रंथ साहब के पावन सरूप गुम हुए हैं चोरी हुए हैं उनमें सुखबीर बादल और बादल परिवार का हाथ है जब तक उन पावन सरूप का पता नहीं चलता हमारी तरफ से बादल परिवार का विरोध ऐसे ही चलता रहेगा
