आए दिन अपनी लापरवाहियों के चलते सुर्खियों में रहने वाले लुधियाना के सिविल अस्पताल में एक ऐसा ही नया मामला सामने आया है. जहां स्थित मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल में महिला की फर्श पर ही डिलीवरी हो गई
1 min readआए दिन अपनी लापरवाहियों के चलते सुर्खियों में रहने वाले लुधियाना के सिविल अस्पताल में एक ऐसा ही नया मामला सामने आया है. जहां स्थित मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल में महिला की फर्श पर ही डिलीवरी हो गई.
महिला के पति श्यामू यादव का कहना था कि ढंडारी क्षेत्र में रहते हैं और आज अपनी पत्नी को सुबह करीब 10:00 बजे डिलीवरी के लिए यहां अस्पताल में लेकर आए थे. वहां अस्पताल के स्टाफ द्वारा उसे पर्ची कटवाने के लिए दूसरी तरफ भेज दिया गया, इस दौरान उसकी पत्नी के साथ अस्पताल का कोई भी स्टाफ नहीं था और पीछे उसकी पत्नी की फर्श पर ही डिलीवरी हो गई. हालाँकि इसके बाद अस्पताल के स्टाफ वाले उसे अंदर लेबर रूम में ले गए.
Byte: श्यामू यादव, महिला का पति
दूसरी ओर, अस्पताल के स्टाफ का कहना था कि महिला की डिलीवरी अंदर लेबर रूम में ही हुई है. उन्होंने कहा कि वह महिला को स्ट्रेचर पर लेबर रूम में ले गए थे. जबकि महिला के साथ कोई अटेंडेट मौजूद नहीं था.
Byte:अस्पताल का स्टाफ
गौरतलब है कि बीते दिनों लुधियाना के इसी सिविल अस्पताल में स्टाफ की लापरवाही के चलते एक महिला ने पार्क में ही जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था.