ज़िला होशियारपुर के गाँव बघौरा में एक व्यक्ति की तरफ से अपनी 55 साल की पत्नी का कत्ल करके सास ससुराल को किया गंभीर ज़खमी
1 min read
पिंड बघौरा में आज प्रातःकाल उस समय हंगामा हो गया जब एक व्यक्ति बुल्लेट मोटर साइकिल पर आया और घर में दाख़िल हो कर कमरे के अंदर पड़ी अपनी पत्नी को तेज धार हथियार के साथ हमला कर मार दिया और बाहर बैठे सास ससुर को ज़ख़्मी कर दिया गाँव वालों ने उसे पकड़कर पुलिस हवाले कर दिया ।
बी ओ 1पुलिस मुताबिक मृतक आशा रानी के पति हरदीप जो कि रेलवे में काम करता है और उसके 3 बेटे हैं तीनों विदेश में हैं वही इन दोनों का अक्सर झगड़ा रहता था पिछले कुछ दिन पहले भी इस का झगड़ा हुआ था और जिस का फगवाड़ा थाना में मामला दर्ज है । आज प्रातःकाल हरदीप अपने ससुराल घर आया और कमरे के अंदर उसकी पत्नी बैठी हुई थी और उसने किरपान के साथ आशा का कत्ल कर दिया ओर सास ससुर ज़ख़्मी कर दिया वही जब इस बात का पता गांव वालों को लगा तो उन्होंने हरदीप को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है । वही मोके पर पुहंची पुलिस मामले की जांच कर रही है ,ओर आरोपी को गिरफ्तर कर लिया है ।