अपनी मांगों को लेकर पंचायत सेक्टरीओं का बीडीपीओ दफ्तर बाहर हल्ला बोल
1 min read

एंकर लिंक—-पूरे पंजाब में अलग-अलग जत्थे बंदियों की तरफ से छठे पे कमिशन में संशोधन करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं उसी के तहत आज मोगा में पंचायत सेक्टरओ की तरफ से मोगा बीडीपीओ ब्लॉक के बाहर रोष पंजाब सरकार विरुद्ध प्रदर्शन किया गया ।
व/ओ—जानकारी देते हुए एसोसिएशन के पंजाब प्रधान हरजीत सिंह और पंचयात सेक्रटरी सुखबीर सिंह ने बताया कि वित्त मंत्री पंजाब मनप्रीत सिंह बादल पिछली सरकार में भी और इस बार इस सरकार में भी मुलाजिमों की तनख्वाह में कटौती कर रहे हैं और कह देते हैं कि खजाना खाली है जब उनके विधायकों और सांसदों को गाड़ियां लेनी होती हैं तब खजाना खाली नहीं होता हमारी बारी में खजाना खाली हो जाता है । उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द उनकी मांगे माने नहीं तो 27 तारीख को जहां चंडीगढ़ में रोष प्रदर्शन करेंगे तो वहीं आने वाले दिनों में वित्त मंत्री पंजाब मनप्रीत सिंह बादल की कोठी का भी करेंगे घिराव ।