आज निकाला गया फ्लैग मार्च
1 min read

आने वाली 15 अगस्त ओर अमृतसर से सीमा पार से भेजे गए टिफन बम्ब ओर अन्य गोली सिक्का मिलने के बाद पूरा पँजाब हाई अलर्ट पर चल रहा है। जिस के चलते पठानकोट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। लोगो मे सुरक्षा भावना की बहाली के लिये आज जिला पठानकोट पुलिस की ओर से एसएसपी सुरिंदर लम्बा की अध्यक्षता में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पंजाब की वर्तमान स्थिति को देखते हुए पठानकोट जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पठानकोट जिले की भूगोलिक स्थिति इस प्रकार की है, इसके साथ 2 राज्यो की सीमा ओर एक तरफ भारत-पाक की अंतरराष्ट्रीय सीमा भी लगती है। इस लिये पठानकोट जिला अति समबेधनशील है। लोगो मे सुरक्षा भावना की बहाली के लिये आज फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है। ताकि जनता में यह संदेश जाए कि पुलिस उनकी सुरक्षा में खड़ी है। इस काम के लिये जिला पुलिस में 1 हजार जवान तैनात किए है।इसके साथ ही जिले के हर संवेदनशील क्षेत्रों में 35 नाके लगा कर आने जाने वाले लोगो ओर वाहनों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ के साथ सेकंड डिफेंस आफ लाइन में पँजाब पुलिस तैनात की गई है। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटा जा सके।