कोविड-19 के चलते देश भर में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला लेते हुए परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। जिसे लेकर आज यानि वीरवार को प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी ने 12वीं कक्षा के छात्रों का मनोबल उंचा करने के मंतव से उनके साथ ऑनलाइन होकर बातचीत की। इसी लड़ी के तहत ऑनलाइन वीडियों कांफ्रैस दौरान कपूरथला के माल रोड निवासी आशिमा पुरी के साथ बातचीत की। आशिमा कपूरथला के बावा लालवानी पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। प्रधानमंत्री ने 4 मिनट 10 सैंकिड बातचीत दौरान केंद्र सरकार द्वारा परीक्षा रद करने के फैसलें को लेकर छात्रों से विचार-विमर्श किया। इसके साथ अन्य मुद्दों जैसे लॉकडाउन में छात्रों का समय कैसे व्यतीत हो रहा है, अंतरराष्ट्रीय वातावरण दिवस व अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस सबंधी बातचीत की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इन दोनों दिनों पर खास स्लोगन तैयार करने के लिए कहा। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली आशिमा देश के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत कर काफी उत्साहित नजर आई। आशिमा ने केंद्र सरकार की ओर से 12वीं की परीक्षाएं रद करने के फैसले को सही ठहराया। उसने कहा कि छात्रों की सेहत सबसे पहले जरूरी है, जो कि एक प्रधानमंत्री का छात्रों की सेहत को लेकर सही फैसला लिया है। आशिमा बताती है कि सीबीएसई बोर्ड की ओर से एक कॉल आई थी, जिसमें ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के बारे में बताया गया था, लेकिन यह नहीं बताया गया कि उनकी बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाई जाएगी। आशिमा की ओर से एजुकेशन मिनिस्ट्री व गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का धन्यवाद किया है। वहीं दूसरी तरफ आशिमा के माता पिता ने भी देश के प्रधानमंत्री से बातचीत कर उनका धन्यवाद किया तथा अपनी बेटी पर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। आशिमा की मां ने पीएम मोदी से कहा कि इतनी खुशी उन्हें शाहरुख खान से मिलकर भी नहीं होती, जितनी आपसे बात करके हो रही है। उन्होंने बताया कि पीएम ने बेहद साधारण इंसान की तरह उनसे बात की, यह उनके लिए गौरवपूर्ण क्षण थे।