-किसानी संघर्ष के चलते 27 सितंबर को किसानों का हल्ला बोल / 27 सितंबर को करेंगे भारत बन्द
1 min read

पठानकोट जिले के लदपालवां टोल प्लाजा पर आज किसानों की ओर एक विशेष रैली का आयोजन किया गया। जिस में किसानों के सीनियर नेता बलदेव सिंह सिरसा जो कि दिल्ली में किसानों के संघर्ष का नेतृत्व भी कर रहे है आज पठानकोट रैली में पहुंचे। इस मौके पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा पास किये तीनो खेती कानूनों के विरोध में किसान पिछले एक साल से संघर्ष कर रहे है। केंद्र सरकार में यह तो मान लिया है कि कानून में खामियां है, ओर कह रही है कि जो बदलाव करवाने है करवा लो। परन्तु किसान इन तीनो कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे है। किसान संगठनों की ओर से 27 तारिक को भारत बंद की काल दी गई है। इस बंद को सफल बनाने के लिये आज किसानों को लामबंद करने के लिये पठानकोट पहुंचे है। उन्होंने जिले के सभी व्यपारियों को इस बंद के सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर जिले के सीनियर नेता गुरदयाल सिंह में भी इस बंद को सफल बनाए जाने और लोकल किसानों को पेश आ रही समस्याओं के मुद्दे भी रैली में उठाए।