कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए पिछले लंबे समय से किसान मजदूर मुलायम जिथेबंधिया केंद्र सरकार के विरुद्ध संघर्ष कर रही
1 min read

कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए पिछले लंबे समय से किसान मजदूर मुलायम जिथेबंधिया केंद्र सरकार के विरुद्ध संघर्ष कर रही हैं इस संघर्ष को 26 सितंबर को पूरा एक साल हो जाएगा पंजाब के हर टोल प्लाजा पर किसान मजदूर मुलायम जिथेबंधिया धरना लगाकर बैठी हुए हैं किसानी संघर्ष के एक साल पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को पूर्ण तौर पर भारत बंद का ऐलान किया है जिसकी जानकारी दोआबा किसान संघर्ष कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व संयुक्त किसान मोर्चा के मेंबर जगवीर सिंह चौहान ने एक प्रेसवार्ता में दी उन्होंने कहा कि 27 सितंबर को पूर्ण तौर पर भारत बंद रहेगा जिसमें दुकाने राष्ट्रीय मार्ग रेल मार्ग पूर्ण तौर पर बंद किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि एंबुलेंस, फौज की गाड़ियां विदेश जाने वाली यात्री और सभी इमरजेंसी सेवाएं वह बच्चों के एग्जाम आदि को इस बंद से बाहर रखा जाएगा उनके लिए अलग से एक रास्ता छोड़ा जाएगा चौहान ने कहा कि देश की जनता ने आंदोलन का पूरा साथ दिया है जब तक यह तीनों कृषि कानून रद नहीं हो जाते हम केंद्र सरकार के विरुद्ध ऐसे ही संगर्ष रहे करते रहेंगे।