कैथल में बारिश की वजह से जलभराव के कारण खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए कैथल के किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किया प्रदर्शन
1 min read

कैथल में आज संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान सभा की ओर से कैथल के लघु सचिवालय में धरना प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी को किसानों ने बताया कि जिला के कई गांव जैसे सोंगरी गुलियाना किठाना रोहिडा,किछाना ,बड़सीकरी खेड़ी लांबा आदि में बारिश होने की वजह से जलभराव हो गया है और सारी फसलें डूब गई है हम चाहते हैं कि सरकार खराब हुई फसल की जल्द से जल्द गिरदावरी करा कर मुआवजा देना सुनिश्चित करें और हमारी दूसरी मांग है कि जो मजदूर इन खेतों में काम करते हैं चाहे फसल बीजने की बात हो उठान की बात हो कटाई की बात हो उनको भी मजदूरी से वंचित रहना पड़ेगा इसलिए उनको भी मुआवजा सुनिश्चित करवाया जाए ,किसानों ने कहा कि भारी बारिश के कारण गरीब किसान मजदूरों के मकान भी ढह गए हैं उनका भी जांच कर मुआवजा दिया जाए ताकि वह भी अपना गुजर-बसर कर सकें उन्होंने आगे कहा कि बरसात का पानी अमृत के समान होता है अगर सरकार इसका प्रयोग जुबीन का जल स्तर ऊंचा उठाने के लिए कर सकती है परंतु सरकार ने जो रिचार्ज बोरवेल लगवाए हैं वह केवल दिखावे के लिए हैं काम नहीं कर रहे हैं सरकार इनको ठीक करवाए और हर गांव में जिस तरीके से जल भरा हुआ है उसके लिए जल निकासी का प्रबंध करें