कोंग्रेसी कौंसिलर दुवारा नगर निगम कपूरथला चुनावी में क्षेत्र की जनता से विकास करवाने के दावे कर वोटे हासिल कर जीत प्राप्त
1 min read

कोंग्रेसी कौंसिलर दुवारा नगर निगम कपूरथला चुनावी में क्षेत्र की जनता से विकास करवाने के दावे कर वोटे हासिल कर जीत प्राप्त की थी! लेकिन कपूरथला क्षेत्र वार्डो में अभी तक लोग बुनियादी सहूलतो को लेकर नर्क का जीवन व्यतीत करने को मजबूर दिखाई दे रहे है ! बरसती मानसून बरसात का पानी लोगो के घरो के अंदर तक पहुंच गया ! मामला वार्ड नंबर 31 की तस्वीर आप को पहले टी वी स्क्रीन पर दिखाते किस कदर गली के अन्दर बरसात का पानी जमा हुआ है ! बरसाती पानी का कोई निकास ना होना और क्षेत्र में अभी तक कोई गली नालिया नहीं बनी जब कि चुनावो से पहले बड़े -बड़े विकास करवाने के दावे कोंग्रेसी कौंसिलर दुवारा किये थे लेकिन अब जब गली नालिया बनवाने के लिए मजूदा कोंग्रेसी कौंसिलर के पास क्षेत्र के लोग जाते तो उन्हें नये -नये बहाने बता कर टाल मटोल किया जा रहा है ! वार्ड क्षेत्र को आने वाली मुश्किल को देख राष्ट्रीय यूथ अकाली दल उप अध्यक्ष अवि राज पूत ने यूथ वर्करों के साथ दौरा कर आम जनता की मुश्किलें सुनी और नगर निगम के बंद कानो तक अबाज पहुंचाते कहा —–व्ही क्षेत्र के लोगो ने आने वाली मुश्किलें और कोंग्रेसी कौंसिलर के जीत के बाद लगाए जाने वाले लारो सबंधी मीडिया को जानकारी दी —-