जालन्धर के सेंट्रल क्षेत्र से अकाली दल की तऱफ से दलित नेता चन्दन गरेवाल को टिकट देने में विरोध में आज अकाली नेता
1 min read

जालन्धर के सेंट्रल क्षेत्र से अकाली दल की तऱफ से दलित नेता चन्दन गरेवाल को टिकट देने में विरोध में आज अकाली नेता और पूर्व डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया ने जालंधर के प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की ।भाटिया ने इस कॉन्फेंस में सेंट्रल सीट पर अपनी दावेदारी जताई और कहा कि पार्टी ने उन्हें नज़रअंदाज किया ।उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें यहां से टिकट नहीं दी तो वो और उनके साथ अकाली दल के 42 ओहदेदार इकठ्ठे कोई फैसला लेंगे ।
वी ओ जालन्धर के सेंट्रल हल्के से अकाली बसपा गठबंधन की सीट पर अकाली दल सुप्रीमो सुखबीर बादल द्वारा दलित नेता चन्दन गरेवाल का नाम ऐलान दिया गया है ।इस घोषणा पर पार्टी में टूटन नज़र आ रही है ।पूर्व डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया ने इस पर अपनी दावेदारी जता दी है ।उन्होंने आज अपने साथियों सहित प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना दावा पेश किया ।
भाटिया ने कहा कि वो 2 बार डिप्टी मेयर और पांच बार कौंसलर रह चुके हैं और सेंट्रल क्षेत्र की लगातार सेवा की है ।पार्टी ने उनकी सेवाओं और कुर्बानियों को नज़रअंदाज किया है और एक जूनियर नेता को टिकट दे दी है ।ये उनके साथ और सेंट्रल की जनता के साथ द्रोह है ।जनरल सीट देने की बजाय चन्दन गरेवाल को कहीं और से टिकट दे सकते थे ।अगर पार्टी ने उनकी न सुनी तो वो और उनके साथ पार्टी के 42 ओहदेदार कोई और निर्णय ले सकते हैं ।