नगर निगम जिला कपूरथला दुवारा क्षेत्र में से आम आदमी पार्टी के सभी बोर्ड उतारने को लेकर सहायक कमिश्नर आदर्श शर्मा
1 min read

नगर निगम जिला कपूरथला दुवारा क्षेत्र में से आम आदमी पार्टी के सभी बोर्ड उतारने को लेकर सहायक कमिश्नर आदर्श शर्मा तथा आप नेता एडवोकेट गुलशरन सिंह कपूर में नया विवाद शिड़ चूका हे ! इस मामले को लेकर नगर निगम कपूरथला के सहायक कमिश्नर दुवारा प्रैस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते कहा कि सोशल मीडिया पर आप नेता एडवोकेट गुलशरण सिंह कपूर मुझ पर आरोप लगा रहा है कि सहायक कमीश्नर आदर्श शर्मा ने कोंग्रेसी विधायक के कहने पर जान बूझ कर सिर्फ आप पार्टी के बोर्ड उतार दिए है ! उन्होंने अपना स्पष्टी कारण करते कहा कि नगर निगम कपूरथला के अधिकार क्षेत्र में बिना मंजूरी और अदायगी किये बिना बोर्ड लगे हुए थे जिस कारन नगर निगम कपूरथला ने आम आदमी पार्टी के सभी बोर्ड उतारे है ! और आप नेता को स्प्षट शब्दों में चेतावनी देते कहा अगर दुवारा बिना परमिशन बोर्ड लगाए तो फिर क़ानूनी करवाई होगी ! दूसरी और आप पार्टी नेता एडवोकेट गुलशरण सिंह कपूर ने इस सारे मामले सबंधी पूछा तो उन्होंने कहा नगर निगम कपूरथला ने आप पार्टी के बोर्ड जान बुझ कर उतारे जब कि सभी पार्टी के बोर्ड प्राइवेंट जगह पर लगे थे ! आप नेता ने कहा मैने तो सहायक कमिशनर को यह कहा आप सिर्फ आप पार्टी के बोर्ड क्यों उतार रहे हो लेकिन उन्होंने मेरे साथ गलत वर्ताव किया और कहा फोन रख फोन रख कहते रहे ! आगे उन्होंने कहा कि परमिशन तब लेते जब हम ने सरकारी प्रॉपटी पर बोर्ड लगाने थे हम ने तो निजी प्रॉपटी पर अपने बोर्ड लगाए थे ! आप नेता ने कहा कि नगर निगम कपूरथला सहायक कमिशनर दुवारा प्रैस कॉन्फ्रेंस करना साफ कर दिया कि मजूदा सरकार की शह पर आप पार्टी के बोर्ड उतारे गए है !