नैशनल हाईवे के नजदीक लड़के के लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाशें क्षेत्र में सनसनी का माहौल, लाशों के नजदीक से मिला सपरे वाला खाली लीटर
1 min read

श्री मुक्तसर साहिब से मलोट नैशनल हाईवे पर गांव भून्दड़ की पश्चिम दिशा
की ओर आज चढ़ती सवेर नौजवान लड़के एवं लड़की की मृतक देहें संदिग्ध
परिस्थितियों में मिली। जिसके पास स्प्रे का खाली लीटर मौजूद था।
नजदीक जवार के खेतों में काम करने आये किसानों ने इसकी सूचना पुलिस
कंट्रोल रूम श्री मुक्तसर साहिब को दी। जिस पर कार्रवाई करते हुऐ डीएसपी
सब डिवीजन गिद्दड़बाहा नरिंदर सिंह एवं पुलिस थाना कोटभाई के मुखी
नवप्रीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति का मुआयना किया
डीएसपी नरिंदर सिंह ने कहा कि यह मृतक मोगा जिले से संबंधित हैं व
शुरुआती प्रस्थितियां संकेत दे रही है कि इनकी मौत जहिरीली सप्रे से हुई
है। आगे इस मामले की जांच जारी है कि सपरे इन को किसी ने पिलाई है या
इन्होंने खुद यी है।