पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के फेसबुक पेज पर लोगों को खराब गेहूं बांटने की शिकायतें
1 min read

बाद फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग ने एएफएसओ शिवराज खन्ना सस्पेंड कर दिया था वह थाना कंबो की पुलिस को साथ लेकर लोहारका रोड स्थित नंगली गोदाम में पहुंचे उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस गोदाम में खराब गेहूं को साफ करके बोरियों में भरा जा रहा है और पनग्रेन के गोदाम में ऐसा घटिया गेहूं बोरियों में है जो जानवरों के खाने के लायक भी नहीं है उन्होंने विभाग के खिलाफ कहा कि लोगों को सरकारी आटा दाल स्कीम के तहत बांटी जाने वाली गेहूं खराब दी जा रही है। इस दौरान गोदाम में एक ट्राली भी खड़ी थी, जिसमें सरकारी गेहूं बोरियों में भरा हुआ था बोरियों में भरी सरकारी गेहूं में मिट्टी के ढेले थे और कीड़े भी चल रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी इसे साफ करवाकर लोगों को बांटने की तैयारी कर रहे थे। सस्पेंड एएफएसओ ने कहा कि यह खराब गेहूं लोगों को बांटने के लिए ही जा रही थी सस्पेंड किए एएफएसओ शिवराज खन्ना का कहना है कि लोगों को आटा दाल स्कीम के तहत ऐसी गेहूं बांटी जा रही है, जो जानवरों के खाने लायक भी नहीं है उन्होंने हाल ही में पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के फेसबुक पेज जीतेगा पंजाब में कई शिकायतें शेयर की थीं उन्होंने सरकार से सीबीआइ जांच के साथ-साथ उन अधिकारियों पर कार्रवाई करने की अपील की जो लोगों की जान से खिलवाड़ करने की तैयारी में थे इस मामले की गंभीरता के साथ जांच होनी चाहिए इस अवसर पर थाना कॉम्बो की SHO हरसिमरप्रीत कौर ने बताया कि उनके पास शिव खन्ना की और से शिकायत की गई है वह इसकी जांच करेगी और बनती करवाई की जाएगी
बाईट ……… शिव राज खन्ना