पंजाब के पूर्व मंत्री व अकाली नेता विक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कहा कि संजय सिंह मानहानी केस
1 min read

अकाली दल के समय सरकार द्वारा किये बिजली समझौते पर मजीठिया ने कहा कि यह पी पी ए अग्रीमेंट उस मसय की कांगरस के समय के हुए है अगर कैप्टन रद कर सकते है तो रद करदे । जब कि उन्हें जिमेबार न ठहराया जाए क्योंकि उस ममय में देश के सभी राज्य से कम रेट पर पंजाब के समझौते है । वही मजीठिया ने कहा कि मानहानि केस में संजय की जमानत पर वे कोर्ट का सम्मान करते है और हमेशा सच की जीत हुई है और वे इस केस में पीछे नही हटेंगे , वही पंजाब की लॉ इन ऑडर पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश के दो मंत्री गैंगस्टर जग्गू भगवान पुरिया व बिश्नोई के साथ मिले हुए है । मजीठिया ज़िला हुशियारपुर के कुछ स्थानिक नौजवानो को पार्टी में शामिल करने आये थे ।