पठानकोट : जिले में क्रोना संक्रमण से हुई एक ओर मौत / मौतों का कुल आंकड़ा हुआ 11..
1 min read
पठानकोट मे आज कोरोना के एक ओर मरीज की हुई मौत, इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सीएमओ डॉक्टर भूपिंदर सिंह ने बताया कि इस समय तक 12 हजार के करीब लोगो के सेम्पलज लेकर टेस्ट करने के लिये भेजे जा चुके है, इन सेम्पलज में से अभी तक 308 केस पॉजिटिव आये है और इनमें से 254 लोग ठीक हो कर अपने घरों को लौट चुके है। इस समय हमारे पास 44 लोगो का ईलाज चल रहा है, इनमें से 3 मरीज वेंटिलेटर पर है। उमीद कर रहे है कि सफल इलाज के बाद यह भी ठीक हो कर अपने घरों को लौट जाएंगे। अभी तक जिले पाठनकोट में 11 मरीजो की मौत हो चुकी है। आज सुबह ही एक मरीज की मौत अमृतसर इलाज के दौरान हुई है। हमने सेहत विभाग की टीम को एम्बुलेंस देकर शव लेने के लिये वहाँ भेज दिया है, सरकारी प्रोटोकॉल के हिसाब से उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।