पाकिस्तान जेल में बन्द प्रशांत वेंडम को पकिस्तान सरकार ने किया रिहा
ढेड़ साल पहले किसी लड़की से प्यार होने के कारण रेगिस्तान के जरिये पैदल मिलने के।लिए निकला था जहां उसे पाकिस्तान रेंजर ने पकड़ लिया
1 min read

.पाकिस्तान की।लाहौर जेल में बन्द प्रशांत आखिरकार भरत पहुंच गया प्रशांत पिशले ढेड़ साल से पाक की लाहौर जेल में बन्द था शोशल मीडिया में।स्विजरलैंड की युवती से प्यार हुआ था प्रशांत को और उस युवती से मिलने के।लिए पाकिस्तान के जरिये स्विजरलैंड जाना चाहता था
प्रोटोकॉल ऑफिसर अरुण पाल के मुताबिक राज्यस्थान से वह पाकिस्तान चला गया था और किसी लड़की से शोशल मीडिया के जरिये मिला था और उससे शादी करना चाहता था उसी लड़की से मिलने के लिए राज्यस्थान के जरिये पाकिस्तान पहुँचा जहां इसे पाकिस्तान रेंजर ने पकड़ लिया अरुण पाल के मुताबक वह हैदराबाद में सॉफ्ट वियर इंजीनयर का काम करता था और युवती का नाम स्वप्निता था उन्होंने कहा कि युवती स्विजरलैंड में रहती है प्रशांत पाकिस्तान से होते हुए अफगानिस्तान तजाकिस्तान से होता हुआ स्विजरलैंड जाना चाहता था लेकिन पहके ही प्रशांत पकड़ा गया
व/ओ।।।वही प्रशांत का कहना है कि पाकिस्तान के जरिये वह अपने दोस्त से मिलने जाना चाहता था लेकिन वह पकड़ा गया