भारतीय किसान यूनियन एकता उग्रहां ने जिला संगरूर के दिरबा में पहुंचे भाजपा नेता रमेश कुमार कुकू का किसानों ने किया विरोध
1 min read

भाजपा नेता ने भी माना है कि किसानों की बात सुननी चाहिए और मामले को जल्दी हल किया जाए
कृषि कानूनों की रत्नों को रद्द करवाने की मांग को लेकर पंजाब में किसानों की तरफ से भाजपा नेताओं का विरोध किया जा रहा है औरनेताओं को सवाल किए जा रहे हैं इसी के चलते जिला संगरूर के दिरबा में भारतीय किसान यूनियन एकता उग्रहां ने भाजपा नेता रमेश कुकू का घेराव किया गया, रमेश कुकू बीजेपी वर्किंग कमेटी मेंबर और शिवसेना के नेता हैं जिनका किसानों ने भाजपा नेता से सवाल भी किए और दिरबा पुलिस ने भाजपा नेता को गाड़ी में बैठा कर भेज दिया