भृष्टाचार मुक्त लुधियाना” की लड़ाई के लिए लुधियाना हॉट मिक्स प्लांट के प्रधान विनोद जैन ने उठाया बीड़ा…
1 min read

लुधियाना हॉट मिक्स प्लांट वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान विनोद जैन ने आज एक प्रेससवार्ता की ! इस मोके उन्होंने बताया कि व् भृष्टाचार की लड़ाई 30 साल से लड़ रहे है और जबतक पंजाब भृष्टाचार मुक्त नहीं होता तबतक उनकी लड़ाई जारी रहेगी ! पिछले दिनों ठेकेदारों से मांगी जा रही रिश्वत का खुलासा करने के बाद उन्हें व्यक्तिगत तोर पर परेशान किया जा रहा है ! उन्होंने बताया कि कार्पोरेशन के कुछ भ्र्ष्ट अफसरों को बचाने के लिए पूरा सरकारी तंत्र उनके खिलाफ साजिश कर रहा है ! लेकिन वे डरने वालों में से नहीं है उन्होंने बताया कि हमारे पास कई अफसरों के खिलाफ भरपूर सबूत है जरूरत पड़ने पर हम इसे जनता व् कोर्ट दोनों के सामने उजागर करेंगे ! और साथ ही उन्हीने कहा कि मेयर साहिब और डिप्टी मेयर इस भृष्टाचार के मुद्दे को नगर निगम मुलाज़िमों के नेताओं द्वारा गलत इलज़ाम लगाकर असल मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रहे है जबकि हमारा उदेश्य केवल नगर निगम के बी एन्ड आर , ओ एंड एम्म के ठेकेदारों से सभ्न्धित उन अधिकारीयों से हैं जो भृष्टाचार में लिप्त है न कि पूरे नगर निगम के विभाग से ! यह तो अब जग जाहिर हो चूका है कि ठेकेदारों से सभ्न्धित जो भी अधिकारी है उनमे कालियाँ भेड़ो का होना साफ़ साफ़ दर्शाता है !