विधायक बैंस पर मामला दर्ज करवाने को लेकर महिला पहुंची थाना डिवीजन नंबर 6,कहा कोर्ट के आदेशो पर पुलिस नही कर रही कार्यवाई
1 min read

विधायक सिमरजीत सिंह बैंस पर दुष्कर्म के आरोपों के तहत कोर्ट के जरिए मामला दर्ज करवाने वाली महिला पुलिस स्टेशन डिविजन नंबर 6 के बाहर अकाली दल के लीडरों सहित पहुंची यहां उन्होंने मामला दर्ज करने की बात कही तो वही पुलिस के विधायक बैंस के साथ मिलीभगत के भी आरोप लगाए
महिला गुरदीप कौर ने कहा कि कोर्ट के आदेशों के तहत भी विधायक सिमरजीत सिंह बैंस पर कार्यवाही नहीं हो रही उन्होंने कहा कि जिससे साफ जाहिर होता है कि मौजूदा की सरकार के इशारे पर विधायक पर कार्यवाही नहीं हो रही इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो वह तब तक थाने के बाहर ही बैठे रहेंग
इस दौरान सीनियर अकाली नेता व एडवोकेट हरीश राय ढांडा ने कहा कि 3 दिन के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेशों के तहत मामला ना दरज होना कहीं ना कहीं कानून पर भी बड़े सवाल खड़े करता है कहा कि न्याय जरूर मिलेगा लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही जिसको लेकर उन्होंने कांग्रेस सरकार की मिलीभगत करार दिया है।